In a recent study, it was found that about 70 percent of olive oil (olive oil) or extra oil sold in markets across the country are not really extra . This raises the question that studies on the positive health effects of Extra Olive Oil determine whether their samples are genuine and their consumption is not genuinely healthy. If you also want to know whether olive oil or olive oil kept in your home is real or not, then in this article we are going to tell you the way through which you can find out whether your oil is real or fake. So let's know how to find out.
हाल ही में हुए एक अध्ययन में ये पाया गया कि देश भर के बाजारों में बिकने वाला लगभग 70 फीसदी जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) या फिर एक्सट्रा वर्जिन ऑयल वास्तव में अतिरिक्त वर्जिन नहीं हैं। इस बात से ये सवाल खड़ा होता है कि एकस्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल के सकरात्मक स्वास्थ्य प्रभावों पर होने वाले अध्ययन ये सुनिश्चित करते हैं कि क्या उनके सैंपल असली हैं और उनका सेवन वास्तविक रूप से स्वास्थ्यवर्धक नहीं है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके घर में रखा ऑलिव ऑयल या एकस्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल असली है या नहीं तो इस लेख में हम आपको ऐसे तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपका तेल असली है या नकली। तो आइए जानते हैं
#Oliveoil #pure #health